लखनऊ :मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव सहित चार मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया है. इस फैसले के कुछ ही देर बाद शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव से मिल। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि सीएम षडयंत्र नहीं समझ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘सीएम साजिश को समझ नहीं पा रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि सीबीआई से बचने के लिए कुछ बड़े नेताओं ने बीजेपी से हाथ मिला लिए हैं।