कुशीनगर : केंद्र में दूर संचार व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का 24 को दिन शनिवार को आगमन होना है इस समंध में कुशीनगर भाजपा के मीडिया प्रभारी मार्कंडेय शाही द्वारा जानकारी उपलध कराई गयी है.
दि गयी जानकारी के अनुसार केन्द्र्य मंत्री द्वारा जिले में डिजिटल इंडिया के भारत नेट योजना तहत कुशीनगर जिले में नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (NOFN) को ग्राम पंचायतो से जोड़ने के लिये शुभारम्भ करगे.
जिसके तहत कप्तानगंज ब्लाक के दो ग्राम पंचायतो मकडिहा ओर बोदरवार के प्रधानो को विडियो कांफ्रेस के जरिये बात करेगे.
इसके बाद शनिवार को दोपहर 12 बजे कसया रोडवेज परिसर में एक जनसभा को संबोधीत करगे.