कुशीनगर (प्रभात):शुक्रवार को पटहेरवा थाना पुलिस को हरियाणा निर्मित अवैध शराब बिहार ले जाने के दौरान लबनिया चौराहा से सुबह पकड़ा गया.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 10:30 के करीब पुलिस को ख़बर मिली की लबनिया चौराहे पर एक्सीडेंट हुआ है पुलिस के मौके पर पहुचने पर स्विफ्ट डिजायर कार DL 1E 6110 में हरियाणा निर्मित Royal Stag ब्रांड की अवैध शराब 220 अदद 375ml की बोतल एवम 60 अदद 750ml की बोतल पाई गई जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया.
तथा उसमें सवार विनोद कुमार पुत्र परिछन निवासी सीतामढ़ी बिहार 2-चितरंजन प्रसाद पुत्र खक्कन प्रसाद निवासी सीतामढ़ी बिहार को पुलिस कार्यवाही करते हुऐ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष पटहेरवा शैलेश कुमार सिंह ,का0 बृजेश यादव ,का0 दिलीप सिंह,का0 श्रीकिशुन सिंह शामिल रहे.