Home कुशीनगर समाचार जब एसपी पुरे पुलिस फ़ोर्स के साथ उतरे पडरौना की सड़को पर

जब एसपी पुरे पुलिस फ़ोर्स के साथ उतरे पडरौना की सड़को पर

0

कुशीनगर (प्रभात):आने वाले छट पर्व पर नगर में भीड़-भाड को देखते हुये सोमवार को एसपी यमुना प्रसाद पुरे लाव-लश्कर के साथ पडरौना नगर के मुख्य मार्ग चौराहों का पैदल गस्त किया और जाम न लगने,सुरक्षा व्यस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

रास्तें में पड़ने वाले बैंको में जाकर वहा के शाखा प्रबंधक से बैंको के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यस्था के बारे में पूरी जानकारी ली,वहा लगे सभी सीसीटीवी के बारे में जानकारी ली वहीं सड़कों पर अतिक्रमण किये लोगो को कड़ी चेतावनी देते हुये आगे गलती नहीं करने की कड़ी हिदायत दी.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version