बताया जा रहा है की छावनी मोहल्ला स्थित शिवसागर पोखरे पर महिलाएं पोखरे पर कराए गए अधूरे निर्माण से नाराज थीं और छठघाट के सामने दीवार बन जाने के कारण छठ पर्व पर अर्घ्य देने में दिक्कत होने का हवाला देकर महिलाएं तत्काल छठघाट के सामने बनी दीवार को तोड़ने की मांग पर अड़ गई.
अब चुकी मामला धर्म आस्था का है तो उनका साथ देने वालो की काफ़ी तादात हो गयी साथ ही आने वाले कुछ दिनों में नगर निकाय के चुनाव भी होने है मामला हाईलाईट हो गया महिलाओं के प्रदर्शन की ख़बर मिलने पर नगरपालिका की निवर्तमान अध्यक्ष शिवकुमारी देवी मौके पर पहुची और उनकी मांग को मानते हुये अर्घ्य देने में बाधा बन रहे दीवाल को तुडवाना शुरू किया तब जाकर महिलाये मानी.