कुशीनगर :शुक्रवार की रात 8:30 के करीब कसया की तरफ से दुर्घटना करा कर भाग रहे पिकअप चालक ने जिला मुख्यालय की पुलिस चौकी पर घेराबंदी देख भागने के चक्कर में दो लोगों को अपने चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.तथा एक दर्जन लोग घायल हो गये जिनमें 3 लोगों को मेडीकल कॉलेज गोरखपुर रेफ़र कर दिया गया.
बताया जा रहा है की साढ़े आठ के करीब कसया पुलिस ने वायरलेस पर संदेश प्रसारित किया कि एक पिकअप चालक दुर्घटना करके पडरौना की तरफ़ जा रहा हैं.जिस पर पुलिस ने रवींद्रनगर चौकी के सामने बैरिकैडिंग कर उसे रोकने का प्रयास किया परन्तु चालक ने बैरिकैडिंग तोड़ किनारे खड़ी लोंगो को रौंदते हुए पिकअप को जिला अस्पताल रोड की ओर मोड़ दिया.
जहा उसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जिनकी पहचान कोतवाली क्षेत्र के भिसवा निवासी विनोद राय तथा पकड़ी बुजुर्ग निवासी जवाहिर उर्फ बाबूलाल के रूप में हुई.तथा तेरह लोग पिकअप की चपेट में आने से घायल हो गये.जिनमे तीन लोगों की हालत को गंभीर देखते हुये डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिये रेफ़र कर दिया.
जिला अस्पताल में पिकअप चालक गाडी खड़ा कर भागने की फ़िराक में था तब तक लोगों ने उसे पकड़ पुलिस को सौप दिया जहां उसकी पहचान राजू निवासी कसया के रूप में हुई जो उस समय नशे की हालत में था.वहीं हादसे की खबर पाकर डीएम,व एसपी ने घायलों से अस्पताल में मिले.