Home कुशीनगर समाचार पडरौना क्षेत्र के सुसवलिया में छोटी बच्ची की पिता ने किया...

पडरौना क्षेत्र के सुसवलिया में छोटी बच्ची की पिता ने किया हत्या

0

कुशीनगर : पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के गाँव सुसवलिया में शराबी पिता ने अपनी दुधमुंहे बच्ची की हत्या कर दी तथा उसे ठिकाने लगाने के लिये गाँव से कुछ दुरी पर फ़ेक दिया हालाकि मृतक बच्ची की माँ ने शिकायत पुलिस से की जिस पर पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की तथा निशानदेही पर बच्ची की शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

बताया जा रहा है की बुधवार रात गाँव सुसवलिया के शम्भू पुत्र शंकर प्रसाद को एक दिहाड़ी मजदूर है अपने कार्य के बाद नशे में रात को घर लौटा किसी बात पर अपनी पत्नी से झगड़ा करने के दौरान गुस्से में उसने 24 दिन की बच्ची को जमीन पर पटक दिया जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी.

तथा उसे ठिकाने लगाने के लिये घर से दुरी पर बच्ची को फ़ेक दिया, बच्ची को अपने आखोँ के सामने यह होता देख माँ ने चीखते चिलाते रोते हुये पुलिस को सूचना दी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर बच्ची की शव बंरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version