कुशीनगर : उत्तर प्रदेश सरकार के हालिया आईपीएस फेरबदल में कुशीनगर जिले के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में नियुक्त किए गए आईपीएस अधिकारी केशव कुमार ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है।
2017 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार इससे पहले अंबेडकर नगर जिले के एसपी के रूप में तैनात थे और अब संतोष मिश्रा की जगह कुशीनगर की कमान संभालेंगे, जिन्हें डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
यह फेरबदल 18 सितंबर को घोषित 16 आईपीएस अधिकारियों की सूची का हिस्सा है, जिसमें 10 जिलों के पुलिस प्रमुख शामिल हैं।
नवागत पुलिस अधीक्षक जिले में तब आए है जब गौ तस्करों से जुड़े मामले में एडीजी जोन गोरखपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है जिनमें इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल सब शामिल है।