Home कुशीनगर समाचार शराब की बड़ी खेप और हथियार के साथ दो लोग गिरफ्तार

शराब की बड़ी खेप और हथियार के साथ दो लोग गिरफ्तार

0

कुशीनगर :शनिवार को हाटा कोतवाली पुलिस ने महुआरी चौराहें के पास हाइवे से पिकप में भरे पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब तथा 20-20 लीटर के दो डिब्बों में अपमिश्रित शराब की बड़ी खेप पकड़ी है,साथ ही पिकप के साथ चल रहे दो लोगों को भी पकड़ा गया जिनके पास से पुलिस को तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है.

पकड़ें गये व्यक्तिओ की पहचान वरुण सिंह पुत्र शम्भू सिंह निवासी पथरवा थाना तरयासुजान,तथा राजन मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा निवासी पथरवा थाना तरयासुजान के रूप में हुई है दोनों ने कबूल किया है की हमलोग बाहर से पंजाब निर्मित अंग्रेज़ी शराब लाकर बिहार में खपाते थे.

पुलिस ने इनके विरुद मु0अ0सं0 330/18 धारा 272 भादवि व 60 /72 Ex.Act व मु.अ.सं. 331/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version