Home कुशीनगर समाचार हाटा कुशीनगर में सड़क हादसा: रोडवेज बस ने खड़े कंटेनर से टक्कर मारी,...

कुशीनगर में सड़क हादसा: रोडवेज बस ने खड़े कंटेनर से टक्कर मारी, एक की मौत, चार घायल

0

कुशीनगर जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक रोडवेज बस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर खड़े कंटेनर ट्रक से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा बुजुर्ग चौराहे के पास की है, जहां दुखद घटना सुबह में हुआ है।कंटेनर ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, जब बस तेज रफ्तार में आकर उससे टकरा गई।


बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और यात्रियों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।


ख़बर लिखे जाने तक मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है, घायलों को हाटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और जांच शुरू कर दी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version