Home कुशीनगर समाचार कप्तानगंज पुलिस कार्यवाहीं में चोरी की 13 बाईकों के साथ चार गिरफ्तार

पुलिस कार्यवाहीं में चोरी की 13 बाईकों के साथ चार गिरफ्तार

0

कुशीनगर : स्वाट टीम व कप्तानगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुये चोरी की हुईं 13 बाईकों को बरामद करते हुये चोरी की घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.

इस समंध में रविवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय ने प्रेस वार्ता में बताया की स्वाट टीम व कप्तानगंज थाना पुलिस ने चोरी की 13 बाईकों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस द्वारा पूछताछ में चोरों ने बताया की चोरी की हुई बाईक का नंबर प्लेट बदलकर बेचने का काम करते हैं.

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अभिषेक सिंह पुत्र संत विजय सिंह निवासी टेकुआटार थाना रामकोला,रोहित पटेल पुत्र श्याम बदन निवासी टेकुआटार थाना रामकोला, विपिन कुमार गौतम पुत्र जितेंद्र प्रसाद निवासी जंगल जगदीशपुर थाना नेबुआ नौरंगिया ,तथा दिनेश कुमार गौतम पुत्र राम दास निवासी जंगल जगदीशपुर थाना नेबुआ नौरंगिया के रूप में हुई है.

इनके विरुध धारा 419 420 467 468 471 41/ 411,41/411,413 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version