Home कुशीनगर समाचार कसया कसया पुलिस व स्वाट टीम की कार्यवाही में, बैटरी चोर गैंग के...

कसया पुलिस व स्वाट टीम की कार्यवाही में, बैटरी चोर गैंग के 6 शातिर चोर गिरफ्तार

0

कुशीनगर :कसया थाना पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त  कार्यवाही में  बैटरी चुराने वाले गैंग के 6 सदस्यो को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है इस समंध में रविवार को पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले से अवगत कराया उन्होंने बताया की,

कसया पुलिस व स्वाट टीम ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 21 बैट्री तीन बोरी माड्यूल पुराना इंडस टावर, कमांडर जीप बरामद हुआ है.चोरी की घटनाओं में शामिल अभियुक्तों की पहचान सुग्गन पुत्र श्रीश चंद्र निवासी डुमरी स्वांगी पट्टी थाना कोतवाली हाटा, प्रद्युम्न चौहान पुत्र दुबरी चौहान निवासी बनकटा थाना रामकोला,

नसुरूद्दीन पुत्र हसन अंसारी निवासी राम धाम जंगल विशनपुरा कोतवाली पडरौना, विनोद कुमार सैनी पुत्र शिवनाथ प्रसाद सैनी निवासी का कसया वार्ड नंबर 27 दीनदयाल नगर ,अमित वर्मा पुत्र उत्तरी वर्मा निवासी ग्राम राम पुरवा थाना कोठीभार जिला महाराजगंज, तथा भोला मद्धेशिया पुत्र शंभू मद्धेशिया निवासी कसया के रूप हुई.

तथा इन सभी के विरुद्ध  IPC की धारा 379 ,380, 411, 413 व 25 इंडियन टेलीग्राफ एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल के लिए भेज दिया गया है.

मामले को उजागर करने में कसया थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम, उप निरीक्षक विकास यादव ,उप निरीक्षक राम सिंह, कांस्टेबल संतोष चौधरी ,बालेंद्र पाल ,रणविजय सिंह, रंजीत यादव ,अशोक सिंह अन्य शामिल रहे.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version