Home कुशीनगर समाचार 50 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ रूपयें की लूट में...

50 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ रूपयें की लूट में था शामिल

0

कुशीनगर : रविवार को जिला पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कारवाही में 10 दिसम्बर को हाटा में कैश वैन से डेढ़ करोड़ रूपयें की लूट मामले में फ़रार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश सतेन्द्र यादव उर्फ़ पहलवान को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली.

उसके पास से पुलिस ने एक लाख चौसठ हजार रूपयें नगद,सोने चादी के जेवर,बिना नंबर की मोटरसाइकिल,एक पिस्टल तथा चार कारतूस बरामद हुआ है.गिरफ्तार बदमाश सतेन्द्र यादव उर्फ़ पहलवान पुत्र स्व० रामराज यादव निवासी गाँव बलिवन रायमल, थाना- बिसम्भरपुर,जिला – गोपालगंज का रहने वाला है जिसके उपर विभन्न थानों में ढेरों मामले दर्ज है.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xuvoTg8tXtE[/embedyt]

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version