तरयासुजान में जहरीली शराब का कहर तीन की मौत,आधा दर्जन लोग गभीर हालत में भर्ती…

0
718

कुशीनगर : तरयासुजान थाना क्षेत्र के जवही दयाल गाँव के चैनपट्टी टोले में जहरीली शराब के सेवन से तीन लोगों की मौत होने की ख़बर है.तथा आधा दर्जन लोग इसके कारण बीमार बताये जा रहे है जिन्हें सेवरही के सीएचसी सेवरही में ईलाज जारी है.

वहीं इस मामले पर आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन कटघरे में है परन्तु अधिकारी अभी तीनों मृत लोगों के पोस्टमार्टम का रिपोर्ट आने का हवाला देकर बच रहे है.

बिहार में शराब बंदी के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में शराब बनाने यहाँ से सप्लाई करने की ख़बर कई बार सुर्खियो में रहा है परन्तु कोई कारवाही नहीं हुई अब रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदार अधिकारिओ पर कारवाही की बात कही जा रही है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.