पम्प बोरिग करते समय हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक की मौत, दो लोंगो की हालत गंभीर

0
696

कुशीनगर : जटहा बाजार थाना क्षेत्र के माघी कोठिलवा गांव में सरकारी हैंडपंप बोर करते समय ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार के सम्पर्क में बोर पाइप आने से मौके पर बोर कर रहे एक मजदूर की मौत हो गयी।
साथ मे अन्य दो मजदूरों की हालत गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.