Home कुशीनगर समाचार पड़रौना में दो शराबियों ने दुकानदार पर किया फावड़े से हमला ईलाज...

पड़रौना में दो शराबियों ने दुकानदार पर किया फावड़े से हमला ईलाज के दौरान हुई मौत…

0

कुशीनगर :  पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदरपुर के ईट भट्टे पर दो शराबियों के बीच का झगड़ा छुड़ाना दुकानदार को महंगा पड़ गया. झगड़ा छुड़ाने से नाराज़ शराबियों ने दुकानदार पर फावड़े से  हमला कर दिया जिसमें दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गये तथा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

मौत से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर लगाया जाम,पुलिस मौके पर पहुँच लोगों को समझा कर जाम खत्म कराया तथा एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।दोनों शराबी पिता-पुत्र बताये जा रहे है जो आपस झगड़ा कर रहे थे जिन्हें छुड़ाने के दौरान घटना घटी।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version