Sunday, September 8, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकन्टेनर में भरे हरियाणा निर्मित अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार…

कन्टेनर में भरे हरियाणा निर्मित अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार…

कुशीनगर : तरयासुजान पुलिस द्वारा NH- 28 तहसील तमकुहीराज मोड़  से एक अदद कन्टेनर जिसका नम्बर RJ 27 GA 2272 पकड़ा गया जिसमें में हरियाणा निर्मित क्रेजी रोमियो अवैध शराब बरामद हुआ जिसकी क़ीमत 18 लाख रूपये बताया गया।

कंटेनर में 4 हजार लीटर ( कुल 467 पेटी) के साथ 02 अभियुक्तगण को भी गिरफ्तार करने में सफ़लता मिली है पुलिस की पूछताछ में इन्होंने बताया की पकड़े जाने के डर से वाहन का नंबर बदल कर दिल्ली व हरियाणा से सस्ते दामो में खरीद कर दूसरे सामानों के बीच छुपाकर बिहार में सप्लाई करते है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular