विंग कमांडर अभिनंदन को वायुसेना का सलाम, “सबके बस की बात नहीं” कविता के माध्यम से…

0
734
By : ANI

दिल्ली : एयरफोर्स ने मिग-21 से पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमान एफ-16 को गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को अनूठे अंदाज में बधाई दी है और उनके हौसले को सलाम किया है. भारतीय वायुसेना ने रविवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक कविता साझा कर अभिनंदन के हौसले को नमन किया है. वायुसेना ने ‘विपिन इलाहाबादी’ की लिखी कविता अपने हैंडल पर साझा की है और इसका शीर्षक है ‘सबके बस की बात नहीं’ आप भी देखे..

Tweets By : AIF
विपिन इलाहाबादी की कविता सबके बस की बात नहीं
Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.