दिल्ली : एयरफोर्स ने मिग-21 से पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमान एफ-16 को गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को अनूठे अंदाज में बधाई दी है और उनके हौसले को सलाम किया है. भारतीय वायुसेना ने रविवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक कविता साझा कर अभिनंदन के हौसले को नमन किया है. वायुसेना ने ‘विपिन इलाहाबादी’ की लिखी कविता अपने हैंडल पर साझा की है और इसका शीर्षक है ‘सबके बस की बात नहीं’ आप भी देखे..