सऊदी से लौटे रामकोला निवासी लखनऊ एयरपोर्ट से लापता,तीन दिन बाद भी कोई ख़बर नही…

0
1400

कुशीनगर : रामकोला थाना क्षेत्र के गांव बंधवा निवासी सायरा खातून ने रामकोला थाने में अपने पति अलीमुदीन अंसारी की खोजबीन के लिये आवेदन दिया है जहाँ उन्होंने बताया है मेरे पति सऊदी से 21-03-2019 को 7:30  की उड़ान लखनऊ की थी।जो रात में 22 को पहुचे तथा लखनऊ पहुँच कर इमो मेसेंजर से मैसेज किया।

परन्तु तीन दिन बाद भी घर नही पहुचे नही उनका फ़ोन मिल रहा उनके साथ 47 kg समान तथा 1 लाख से अधिक नकद था।समाचार लिखे जाने तक रामकोला पुलिस द्वारा अभी तक मामला दर्ज नही किया गया उधर तीन बच्चो की माँ सायरा खातून अपने पति की घर वापसी को लेकर परेशान है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.