कुशीनगर : शुक्रवार शाम निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने ऐलान किया की अब हम गठबंधन से अलग है तथा अलग चुनाव लड़ने व अन्य विकल्पों के प्रयोग के लिये स्वतंत्रत है संजय निषाद का आरोंप है की अखिलेश यादव ने कहा था कि वह हमारी पार्टी के लिए सीटों की घोषणा करेंगे. लेकिन उन्होंने पोस्टर / पत्र या कुछ भी पर हमारा नाम नहीं रखा मेरी पार्टी के कार्यकर्ता, अधिकारी, कोर कमेटी इससे दुखी थे तथा गठबंधन में उपेछित महसूस कर रहे थे.
देर शाम संजय निषाद को स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करायी इसके बाद चर्चा शुरू हो गयी है की बीजेपी निषाद पार्टी को साथ लेकर गोरखपुर की सीट पर मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद को सीट दे सकती है.हलाकि अभी दोनों पार्टियो की तरफ से इस पर अधिकारिक बयान नहीं जिसका इंतजार सबको है.
Sanjay Nishad, Nishad Party chief: So the Nishad party has taken a decision today that we are not with the ‘gathbandhan’, we are free, can fight elections independently & can look for other options as well. The party is free now. #UttarPradesh https://t.co/BOqVXoM5gV
— ANI UP (@ANINewsUP) March 29, 2019