शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जयंतीपुर कठार निवासी मोहम्मद सिद्दीकी पुत्र सिविल इंजीनियर मोहम्मद अरहम सिद्दीकी को उड़ान वेलफेयर नई दिल्ली ने शहीदी दिवस के अवसर पर देश की होनहार प्रतिभाओं के सम्मान समारोह मैं सम्मानित किया ! जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की 50 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ! इस मौके राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष गोस्वामी जी, अभिनेत्री जोया खान, हिना माथुर, शिक्षाविद, समाजसेवी तथा सैकड़ों लोग मौजूद थे!
बता दें कि अरहम सिद्दीकी को शिक्षा तथा समाज सेवा के क्षेत्र में प्रयाग गौरव सम्मान, किशोर पुरस्कार,तकनीकी शिक्षक सम्मान, विज्ञान प्रसार सम्मान, यंग इंडिया चेंज मेकर अवॉर्ड, मोस्ट इनोवेटिव टीचर अवार्ड, पीपल चॉइस अवॉर्ड प्राप्त हो चुके हैं. श्री सिद्दीकी इस समय प्रोजेक्ट 54 एनवायरमेंटल अंतरराष्ट्रीय के राष्ट्रीय समन्वयक तथा निर्धन ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए समर्पित निशुल्क संस्था मास अकैडमी के संस्थापक हैं ! इनकी सफलता पर पारुल श्रीवास्तव, गिरीश सिंह, नवीन वर्मा, इत्यादि बधाईयां दी !