आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट पर यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्यवाहीं, भारी पैमाने पर कैश सहित 8 लोग गिरफ्तार…

0
780
लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुये कानपुर और वाराणसी से आईपीएल में सट्टेबाजी का रैकेट चलाने वाले गिरोहों को पकड़ा है जिसमे कानपुर से 3 तथा वाराणसी से 5 लोगों को पकड़ा है जिनके पास से 30 लाख से अधिक कैश, 375 इमरती दिरहम, 2 ऑनलाइन सट्टे का डिब्बा, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए तथा मौका देख फ़रार हुये सट्टेबाज के दो लग्जरी गाड़ीया बरामद हुई है.
Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.