यूपी : रविवार को यूपी-100 के PRV1617 वाहन ने इटावा के हाइवे रोड पर हाई स्पीड में चल रहे अपाची बाइक के पीछे साइड में बधे बैग में आग लगी देख PRV1617 पर तैनात पुलिस कर्मी ने बाइक को चार किलोमीटर पीछा कर गाड़ी को कुशलतापूर्वक रुकाकर उनकी जान बचाई.
इस वीडियो को सोशल मीडया पर खूब शेयर किया जा रहा है PRV1617 पर तैनात पुलिसकर्मीयो को इटावा के एसपी व डीजीपी ओपी सिंह ने भी तारीफ़ की है.
#इटावा-PRV1617 आज 108 km से 112 की तरफ जा रही थी तभी एक बाइक सवार ने तेजी से क्रॉस किया जिसके पीछे बंधे बैग में आग लगी दिखाई दी जो तेजी से बढ़ रही थी,बिना कोई देर किए उस बाइक का 4 km पीछाकर रुकवा,बाइक सवार दंपत्ति को नीचे उतारकर आग बुझाया @Uppolice @UPGovt #SaveLife #HappyToServe pic.twitter.com/T2d6JiVGk7
— UP100 (@up100) April 14, 2019
The policemen have displayed exemplary professional commitment and outstanding conduct to avert a disaster.
— DGP UP (@dgpup) April 15, 2019
I announce my commendation disc to all the police personnel of UP100 PRV 1617. https://t.co/CLTmBpiwkw
@etawahpolice की @up100 PRV 1617 में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा उनके ड्यूटी पॉइंट पर पहुंच कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। @Uppolice @dgpup @adgzonekanpur @igrangekanpur #UPPCares pic.twitter.com/BuFrAgysvt
— ETAWAH POLICE (@etawahpolice) April 15, 2019