कानपुर : शुक्रवार की देर रात 1 बजे ट्रेन हादसा हो गया जिसमे 20 लोगों से अधिक की घायल होने की खबर है परन्तु रेलवे ने अधिकारिक रूप से तीन लोगों को घायल मान रही है जिनमे 2 लोग मामूली चोटों के साथ और 1 गंभीर चोटों के साथ पुष्टि की है तथा गलिमत रही है की हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है.
कानपुर से दिल्ली जा रही रही पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर में रूमा स्टेशन के आगे ट्रेन की 12 बोगिया पटरी से उतर गयी.ट्रेन में कुल 900 यात्री बताये गये जिन्हें विशेष रेलगाड़ी से दिल्ली के लिये रवाना किया गया है.वहीं रेलबे की तरफ से ट्रेन को पटरी पर लाने के कार्य प्रगति पर चल रहा है फिलहाल इलाहाबाद-कानपुर रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। 11 ट्रेनें कैंसिल भी हो चुकी हैं। फिलहाल हावड़ा-दिल्ली रुट को डाउन कर दिया है, जिसके 24 घंटे में चालू होने की उम्मीद है.
Ministry of Railways on Poorva Express derailment: Relief train, with 900 passengers on board, has left Kanpur. Three injuries have been reported – 2 people with minor injuries and 1 with serious injuries. pic.twitter.com/ev4C46mEzV
— ANI UP (@ANINewsUP) April 20, 2019