लखनऊ : बुलंदशहर पुलिस ने सोमवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर 405 अवैध तमंचे,पिस्टल व बन्दूक मय 739 कारतूस, 04 अवैध तमंचा फैक्ट्री, 02 करोड रुपये से अधिक शराब, डेढ करोड से अधिक नकदी, 405 अभियुक्तो को गिरफतार किया है.प्रदेश में एक दिन में इतनी बरमादगी रिकॉर्ड बन गयी है.
गौरतलब है की जिले में दुसरे चरण के 18 अप्रैल को मतदान होना है इसके पहले यह बरामदगी इशारा कर रही है की इनका प्रयोग मतदान के दिन भारी पैमाने पर हो सकता था.वहीं एसएसपी एन कोलांचि का कहना है इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर की गई प्रभावशाली कार्यवाही का विवरण
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) April 15, 2019
1- 405 अभियुक्त गिरफतार
2- 405 अवैध तमंचे,पिस्टल व बन्दूक मय 739 कारतूस
3- 04 अवैध तमंचा फैक्ट्री
4- 02 करोड रुपये से अधिक शराब
5- डेढ करोड से अधिक नकदी@Uppolice pic.twitter.com/DLJYDTzeIX