Saturday, September 14, 2024
Homeअन्यपुलिस ने एक दिन में भारी पैमाने पर असलहा,शराब,करोड़ों रूपये व 405...

पुलिस ने एक दिन में भारी पैमाने पर असलहा,शराब,करोड़ों रूपये व 405 अभियुक्तो को पकड़ा…

लखनऊ : बुलंदशहर पुलिस ने सोमवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर 405 अवैध तमंचे,पिस्टल व बन्दूक मय 739 कारतूस, 04 अवैध तमंचा फैक्ट्री, 02 करोड रुपये से अधिक शराब, डेढ करोड से अधिक नकदी, 405 अभियुक्तो को गिरफतार किया है.प्रदेश में एक दिन में इतनी बरमादगी रिकॉर्ड बन गयी है.

गौरतलब है की जिले में दुसरे चरण के 18 अप्रैल को मतदान होना है इसके पहले यह बरामदगी इशारा कर रही है की इनका प्रयोग मतदान के दिन भारी पैमाने पर हो सकता था.वहीं एसएसपी एन कोलांचि का कहना है इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular