Home कुशीनगर समाचार पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में न्यायालय परिसर में चला जाँच अभियान

पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में न्यायालय परिसर में चला जाँच अभियान

0

कुशीनगर : मंगलवार को न्यायालय सुरक्षा, वादकारी तथा गवाहों की सुरक्षा एंव अपराधिक तत्वों पर नजर देखने के उद्देश्य से मा0 जिला सत्र न्यायाधीश को संज्ञानित करते हुऐ,जिलाबार एसोशिएसन से सहयोग प्राप्त कर संदिग्ध व्यक्तियों एंव लावारिस वस्तुओं पर नजर रखने हेतु,जिला व सत्र न्यायालय में जाँच की गयी।

जहाँ परिसर में आये व्यक्तियों की जाँच पड़ताल व उनकी आईडी देखा गया, पूरे परिसर की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र, सीओ सदर नितेश सिंह, कोतवाल पडरौना मिथिलेश राय चौकी प्रभारी रविन्द्र नगर धुस उ0नि0 प्रमोद सिंह व जिला बार एसोशिएसन के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, महामंत्री दुर्गेश्वर दीक्षित एंव अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण मौजूद रहे।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version