Home कुशीनगर समाचार कसया गैंगस्टर एक्ट में वांछित,25000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

गैंगस्टर एक्ट में वांछित,25000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

0

कुशीनगर :शुक्रवार को कसया पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हज़ार के इनामी अभियुक्त गज्जू प्रसाद पुत्र महेश कुमार साकिन धुरिया भाठ थाना कसया को पकड़ा जो एक वर्ष से फ़रार चल रहा था।

इसके विरुद्ध थाने में मु0अ0सं0 196/2019 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 में मामला दर्ज था।

गिऱफ्तार करने वाली टीम में अनुज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक,उ0नि0 श्री रामचन्द्र सिंह यादव,उ0नि0 श्री गौरव कुमार वर्मा,का0 कमलेश कुमार,का0 तोम्रध्वज सिंह शामिल रहे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version