कुशीनगर :कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिलने व आगे विदेशों से उड़ान शुरू होने की संभावना को देखते हुये,भगवान बुद्ध को मानने वाले व महापरिनिर्वाण स्थली में आस्था रखने वाले देशों में भी खुशी है।
प्रदेश के निवेश प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से वर्चुअल मीटिंग के दौरान थाईलैण्ड के डेलीगेट्स का मानना था कि उत्तर प्रदेश में कुशीनगर एयरपोर्ट के बनने से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और अधिक से अधिक थाई लोग कुशीनगर का भ्रमण करेंगे।
सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंगलवार को मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने थाईलैंड में भारतीय दूतावास की राजदूत सुश्री सुचिता दुराई व वहां के उद्यमियों एवं निवासियों के साथ वर्चुअल डायलॉग के माध्यम से जुड़े।
चर्चा में फूड प्रोसेसिंग, लॉजिस्टिक, कंस्ट्रक्शन, केमिकल, टूरिज्म, तथा कैश एंड कैरी कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
वार्ता में थाईलैंड की डेलिकेट्स का मानना था कि उत्तर प्रदेश में कुशीनगर एयरपोर्ट बनने से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और अधिक से अधिक थाई लोग कुशीनगर का भ्रमण करेंगे
उद्यमियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में थाईलैंड के निवेश की अच्छी संभावना है। थाईलैंड के प्रतिष्ठित बिग सी सुपरसेंटर जो कि एक बड़ा कैश एंड कैरी बिजनेस हाउस है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में निवेश की इच्छा प्रकट की
श्री @SidharthNSingh जी आज थाइलैण्ड में भारतीय दूतावास की राजदूत सुश्री सुचिता दुर्राई व वहां के उद्यमियों एवं निवेशकों के साथ वर्चुअल डॉयलाग के माध्यम से जुड़े। चर्चा में फूड प्रोसेसिंग, लॉजिस्टिक, कंस्ट्रक्शन, केमिकल, टूरिज्म तथा कैश एण्ड कैरी कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
— Information and Public Relations Department, UP (@InfoDeptUP) June 30, 2020