कुशीनगर :रविवार को सेवरही नगर पंचायत में एक सप्ताह के लिये सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा के बाद अब देर शाम प्रशासन द्वारा पडरौना नगर में भी,
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर यहाँ भी 20 जुलाई से 14 दिनों के लिये विशेष सम्पूर्ण लॉक डाउन लगा दिया गया है।
इस दौरान नगर की कोई दुकान नही खुलेंगी व आवाजाही पर पूर्ण विराम रहेगा।साथ ही इसका उलघंन करने वालों के विरुद्ध कोविड-19 आपदा अधिनियम के तहत कार्यवाही होगी।
देर रात तक नगर में पुलिस वाहन घोषित लॉक डाउन के अनुपालन में माइक द्वारा सूचित करते देखी गयी।
अभी कुशीनगर में कोरोना के 377 मामले आ चुके है जिनमे एक्टिव मरीज 148 है।