Advertiseing
Home गोरखपुर गोरखपुर से चंडीगढ़ के लिये साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जाने कब और कौन-कौन...

गोरखपुर से चंडीगढ़ के लिये साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जाने कब और कौन-कौन से स्टेशन से होकर जायेगी

0
1921
Kushinagar express

गोरखपुर : उत्तर रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन देश भर में स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरू किया है।

इसी क्रम में 04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन इसी माह के 22 अक्टूबर से होने जा रहा है,जो 27 नवंबर तक चलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से प्रत्येक गुरुवार को चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए चलेगी।

Advertiseing

तथा 23 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को रात 10:10 बजे से गोरखपुर से चंडीगढ़ के लिए चलेगी।इस विशेष ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बे शामिल है।

साथ ही यह ट्रेन अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS