Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंदों में कंबल वितरित

रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंदों में कंबल वितरित

0
896
Rotary club kushinagar

कुशीनगर : अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा रविवार सुबह कसया-कुशीनगर के अंतर्गत गांधी चौक, बस स्टैंड, कुशीनगर तिराहा, रामाभार स्तूप, गोला बाजार, शहीद अमिय त्रिपाठी चौक एवं कसाडा चौक का भ्रमण करते हुए जरूरतमंदों व्यक्तियों में कंबल वितरित किया गया।

संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 एमएच खान एवं सचिव वाहिद अली ने बताया कि नव वर्ष के पहले दिन से ही  देर रात एवं तड़के सुबह रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा, सड़क-चौराहों एवं विभिन्न स्थानों पर जाकर ठंड से जूझ रहे वास्तविक जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

संस्था के द्वारा नवंबर माह में  कसया स्थित गांधी चौक एवं दिसंबर माह में पडरौना स्थित कठकुईयां मोड़ पर पुराने कपड़े दान लेने हेतु मानव रहित दो स्टाल भी लगाया गया है।

Advertiseing

जहां से कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति गर्म कपड़े कपड़ा नि:संकोच ले जा सकता है। उक्त दोनों स्टाल पूरे ठंड मौसम तक लगे रहेंगे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS