Thursday, April 11, 2024
HomeTwitter Trendingजाने #IndiaAgainstPrivatisation & #BankStrike ट्रेंड क्या है ?

जाने #IndiaAgainstPrivatisation & #BankStrike ट्रेंड क्या है ?

पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार सरकारी बैंकों के बड़े संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा घोषित 15 व 16 मार्च को बैंक कि हड़ताल जारी है।

जिसका मकसद सरकार द्वारा सरकारी बैंको के निजीकरण बंद करने का है।इसी के तहत ट्विटर पर IndiaAgainstPrivatisation & #BankStrike ट्रेंड कर रहा है।

इसके पूर्व 09 मार्च को भी ट्विटर पर नंबर 1 पर #bankbachao_deshbachao ट्रेंड कराया गया था। जिसे सरकारी बैंकों के बड़े संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा इस माह के 15 व 16 मार्च को होने वाले बैंक हड़ताल को सफल बनाने के लिये ट्विटर ट्रेंड के माध्यम से सुर्खियों में लाया गया था ।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular