कुशीनगर : बुधवार को कुशीनगर जनपद में अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुँचे।
जहाँ उन्होंने जिले इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की उस दौरान जिले के प्रमुख वारिष्ट अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
उसके बाद मुख्यमंत्री ने पडरौना ब्लॉक के एक गांव सुसवालिया गांव में कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों से बातचीत की। उन्होंने लोगों को कोरोना के संबंध में जागरूक भी किया।
तत्पश्चात जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से बैठक की इसके बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि
कोरोना और मस्तिष्क ज्वर की दृष्टि से जनपद देवरिया और कुशीनगर अत्यंत संवेदनशील रहे हैं।इंसेफेलाइटिस की दृष्टि से हमें और अधिक सतर्क रहना है।
आज प्रदेश में रिकवरी रेट 95 फीसदी से अधिक है।
क्युमुलेटिव पॉजिटिविटी रेट 03 फीसदी के आस-पास है।
उत्तर प्रदेश में अब तक 4.77 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किए गए हैं, यह संख्या देश में सर्वाधिक है।
देश का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश इस महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है।
हमने ‘ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट’ की रणनीति के साथ कार्य किया और इसके अपेक्षित परिणाम आज सबके सामने हैं।
कोरोना की थर्ड वेव की आशंका पर अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
सभी मेडिकल कॉलेजों में 100 बेड्स एवं जिला अस्पतालों में 25 से 30 बेड्स के PICU वॉर्ड के निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ होने की बात कही।
इससे कुछ CHC को भी जोड़ा जा रहा है, जिससे बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
रिस्पॉन्स टाइम कम करने के लिए ‘108’ की 75% एंबुलेंस को कोविड कार्य में लगाया गया है।
महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष रूप में ‘102’ की 2,200 एंबुलेंस पूरे प्रदेश में लगाई गई हैं।