Sunday, December 8, 2024
Homeकुशीनगर समाचारतरयासुजानअज्ञात बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर किया फायरिंग, तरयासुजान थाना क्षेत्र का मामला

अज्ञात बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर किया फायरिंग, तरयासुजान थाना क्षेत्र का मामला

कुशीनगर : रविवार देर शाम तरयासुजान थाना क्षेत्र के NH-28 पर सलेमगढ़ टोल प्लाजा के नजदीक अपाची बाइक सवार पुलिस कर्मियों पर अज्ञात बदमाशों द्वारा पीछे से फ़ायरिग किया गया।

जिसमें रवि शंकर तिवारी नाम के सिपाही फ़ायरिग से घायल हुये जिन्हें पहले नजदीकी सीएचसी ले जाया गया,जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया।

वही इस फ़ायरिग कि घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच जांच पड़ताल किये तथा अज्ञात बदमाशों पर कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देश दिये।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular