Home कुशीनगर समाचार कसया कुशीनगर में मोबाइल टॉवर पर लगे धार्मिक झण्डे पर फैला पाकिस्तानी झण्डे...

कुशीनगर में मोबाइल टॉवर पर लगे धार्मिक झण्डे पर फैला पाकिस्तानी झण्डे का अफ़वाह, पुलिस कार्यवाही में जुटी

0

कुशीनगर : जनपद के कसया थाना क्षेत्र के गोबरही चौराहे के पास एक मोबाइल टॉवर के पास लगे एक धार्मिक झण्डे को पाकिस्तान का झण्डा समझ अफ़वाह फ़ैलने का मामला प्रकाश में आया है।

जहां अफ़वाह के बाद लोग वहां विरोध जताने पहुँच गये।

वही यह मामला संज्ञान आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जारी बयान में बताया है कि यह एक धार्मिक झण्डा है।इसे नियमानुसार वहां से उतरवाया जा रहा है।

साथ ही इस मामले पर अफ़वाह फ़ैलाने वालों को कड़ी हिदायत दी है।

गौरतलब है कि इस तरह का मामला पहले भी सामने आ चुके है।जो अधिकतर अफ़वाह साबित हुये है।वही यहां टावर पर भगवा ध्वज भी लहरा रहा है।

अब यह जांच का विषय है की दो धर्म से जुड़े झण्डे किसने और किस नियत से लगाएं गये है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version