Home कुशीनगर समाचार हाटा जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सुनिधि ने मारी बाजी

जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सुनिधि ने मारी बाजी

बीएचयू व इविवि के छात्रों ने आयोजित किया प्रतियोगिता

कुशीनगर – जिले में रविवार को जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता का आयोजन श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज हाटा व आरपी सेंट्रल अकादमी सेखुई खास दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई l जिला स्तरीय समान ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 3 से लेकर परास्नातक तक के हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में बच्चों से सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाओं के अलावा गणित, अंग्रेजी व हिंदी से भी सवाल पूछे गए थे l पेपर का मॉडल औसत में रहा, ज्यादा कठिन हो ज्यादा आसान प्रश्न नहीं पूछा गया था l बच्चों को सामान्य ज्ञान के प्रश्नों ने उलझाए रखाl

प्रतियोगिता का शुभारंभ आयोजक आदर्श कश्यप ने श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में बच्चों को प्रश्न पत्र बांटकर किया l प्रतियोगिता में एमजीडी स्कूल की छात्रा सुनिधि तिवारी ने पहला स्थान प्राप्त किया।लगभग सैकड़ो पुरस्कार प्रतियोगियों को वितरण किया गया।

पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सुकरौली चेयरमैन राजनेति कश्यप ने किया l उन्होंने सभी प्रतियोगियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी l

समन्वयक आदेश गुप्त ने कहा कि सभी प्रतियोगियों को परीक्षा में शामिल होना ही उनका विजय है l निराश ना हो, असफलता से ही सफलता का परिणाम निकलता है l

आदर्श कश्यप का कहना है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन का मकसद है हमारे जिले के छोटे से छोटे क्षेत्र के बच्चों का मनोबल बढ़ाना, जिससे वह आगामी प्रतियोगियों के लिए तैयार हो सके l

वही पवन गुप्ता गोरखपुरी का कहना है कि बच्चों को मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैयार रखने के लिए यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है l जिससे वह डर, भय से दूर होकर मानसिक रूप से आगामी परीक्षाओं के लिए तैयार हो सकें l

इस प्रतियोगिता में पवन गुप्ता, अंजेश, शिवेंद्र, धर्मेंद्र, आदित्य, डबलू, रमेश व आदि लोगों का सहयोग रहा l

पवन गुप्ता 'गोरखपुरी'

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version