Home कुशीनगर समाचार पडरौना कुशीनगर के रोहित शर्मा बेहतरीन सेफ्टी प्रबंधन के लिए सम्मानित

कुशीनगर के रोहित शर्मा बेहतरीन सेफ्टी प्रबंधन के लिए सम्मानित

0

कुशीनगर : देश की नामी स्टील कंपनी AM/NS India द्वारा सूरत (गुजरात) में  अपने पार्टनर कंपनी SAM इंजीनियरिंग को त्रैमासिक

 कंस्ट्रक्शन पार्टनर सेफ्टी मिट कार्यक्रम में बेहतरीन सेफ्टी प्रबंधन और प्रबंधन कार्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अवार्ड से सम्मानित किया।

जिसको कंपनी की तरफ से कुशीनगर निवासी सेफ्टी हेड रोहित शर्मा तथा प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यवीर कुमार ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।

इस दौरान AM/NS India के executive डायरेक्टर संतोष एम मूंधड़ा तथा SAM इंजीनियरिंग के एमडी सैम डेनियल कुट्टी सहित सैकड़ों की संख्या में प्रबंधन से जुड़े लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में कंपनी प्रबंधन ने कहा कि रोहित शर्मा ने कार्यस्थल पर सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और अपनी टीम के साथ मिलकर बेहतरीन प्रबंधन का परिचय दिया, जो अन्य कर्मचारियों के लिए एक प्रेरणा है।

इस उपलब्धि पर कंपनी के सहकर्मियों, उनके परिवारजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाइयाँ दीं और गर्व की भावना व्यक्त की।

रोहित शर्मा ने बातचीत में कहा कि “यह पुरस्कार मेरी टीम और कंपनी के सहयोग के बिना संभव नहीं था। मैं आगे भी सेफ्टी मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहूंगा।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version