Home कुशीनगर समाचार पडरौना कुशीनगर में 17 नवजात बच्चियों का नाम उनके परिवारों ने सिंदूर रखा

कुशीनगर में 17 नवजात बच्चियों का नाम उनके परिवारों ने सिंदूर रखा

0

कुशीनगर : देश में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार द्वारा पाकिस्तान के आतंकियों पर कार्यवाही जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया।

इससे प्रभावित होकर जिले के मेडिकल कॉलेज में जन्मी बच्चियों के परिजनों ने इनका नाम सिंदूर रखा है। यह सभी बच्चियां 10 और 11 मई को दो दिनों अंतराल में पैदा हुई है।

यह जानकारी आधिकारिक रूप से कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आके शाही ने मीडिया को दी जो अब ख़बर के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version