कसया: जनपद कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1, रानी लक्ष्मीबाई नगर (इनरहा) में आज एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां 65 वर्षीय रामचंद्र गुप्ता की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई।
घटना रात 10 बजे के बाद की बताई जा रही है परिजन स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कसया लेकर पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि रामचंद्र गुप्ता पहले से ही मृत थे।
बुजुर्ग का गला किस तरह कटा और हत्या की वजह क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलते ही कसया थाने की पुलिस तत्काल कसया सीएचसी पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के कारणों और आरोपियों का पता लगाया जा सके। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।