कुशीनगर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 71-71 लाला गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
इस ऑपरेशन में तीन अवैध तमंचे, 10 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। यह कार्रवाई थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रान्तर्गत की गई, जहां गैंग के सदस्य सक्रिय थे।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह गैंग क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने और सोशल मीडिया तथा अवैध गतिविधियों में लिप्त थी।