Home खड्डा कुशीनगर: गरीबी का फायदा उठाकर 10 साल के लड़के का धर्म परिवर्तन,...

कुशीनगर: गरीबी का फायदा उठाकर 10 साल के लड़के का धर्म परिवर्तन, पिता ने जेल से लौटकर बेटे को मदरसे से बरामद किया

0

कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के मनसा छपरा गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गरीबी का फायदा उठाकर एक 10 साल के लड़के का धर्म परिवर्तन कराया गया।

पिता महेंद्र कुशवाहा ने जेल से 10 साल बाद लौटकर अपने बेटे को कोहरगड्डी स्थित एक मदरसे से बरामद किया है।महेंद्र कुशवाहा का आरोप है कि स्थानीय मौलाना मुजीबुर्रहमान ने उनके बेटे बिपिन कुशवाहा का नाम बदलकर नूर आलम रखा और मुफ्त शिक्षा व खाने-पीने का लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन कराया।

महेंद्र ने बताया कि वह जेल में थे, इसी दौरान उनके बेटे को मदरसे में भेजा गया, जहां उसका धर्म परिवर्तन कराया गया।

पुलिस ने महेंद्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए किशोर को उसके परिजनों को सौंप दिया और मौलाना मुजीबुर्रहमान पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version