कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल का निरीक्षण, दलालों के प्रभाव पर बड़ा बयान

0
100

कुशीनगर : कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आर.के. शाही ने मरीजों से शिकायत मिलने के बाद दलाली (मध्यस्थों द्वारा रोगियों को निजी सेवाओं की ओर मोड़ने) की समस्या पर जिला चिकित्सालय कॉलेज परिसर में अचानक निरीक्षण किया और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की।

इस दौरान तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए गए कि निजी एम्बुलेंस को परिसर में आने पर तत्काल पुलिस को रिपोर्ट करें।प्रिंसिपल शाही ने कॉलेज के गलियारों में घूमकर कर्मचारियों से बात की और प्रशासनिक डेस्क पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान संदिग्धों को रोका गया परिसर में घूमने पर पूछ ताछ की गई।

गौरतलब है जिला अस्पताल में दलालों के प्रभाव से जुडी ख़बर सोशल मीडिया और मीडिया में अक्सर मिलती है जहां वहां के कार्यरत कर्मियों से मिली भगत कर मरीजों आर्थिक नुकसान पहुंचाते है। जहां दलाल मरीजों को कमीशन के लिए निजी क्लिनिकों की ओर भेजते हैं।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.