कुशीनगर के युवक की सड़क दुर्घटना में देवरिया में मौत

0
556

कसया थाना क्षेत्र के गांव झुंगवा के भरवा टोली निवासी 22 वर्षीय एक युवक की देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बरमहियां चौराहा के निकट हेतिमपुर-देवरिया मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया। घटना गुरुवार देर रात की है। इधर घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि राजकुमार मद्धेशिया 23 घटना के समय रात लगभग साढ़े दस बजे मोटरसाइकिल से अपने ससुराल पकड़ी वीरभद्र जा रहा था। वह बरमहियां चौराहे के निकट पहुंचा ही था कि अज्ञात वाहन ने पीछे से मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के दो बेटे क्रमश : चार व एक वर्ष के हैं।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.