कुशीनगर जिले से लगे बिहार प्रांत के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र में लगी आग

0
404

कुशीनगर जिले से लगे बिहार राज्य के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र में नौरंगिया के समीप शनिवार की दोपहर बाद अचानक आग लग गई। तेज गति पछुआ ने आग का साथ दिया तो लगभग 60 एकड़ जंगल आग की चपेट आ गया। इसमें वन्य जीवों सहित कीमती पेड़ों को अधिक क्षति पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।  सूचना पर बिहार के बगहा जिले के फायरब्रिगेड की टीम पहुंची।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.