कुशीनगर : अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के असना के समीप बोदरवार तिनहवा मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक स्वर्ण व्यवसायी के पेट में रिवाल्वर सटाकर 38 हजार रुपये नकद व आधा किलो सोना चांदी लूट लिया।
बताया जा रहा है कि असना महुई चौराहे पर राजू वर्मा की ज्वेलरी की दुकान है। वे गुरुवार की रात दुकान बंद कर अपने एक परिचित के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी अचानक असना भलुही के बीच बाइक सवार तीन बदमाशों ने राजू के आंख में बालू झोंक कर रिवाल्वर को पेट में सटा दिया।
डिक्की तोड़ कर गहने व रुपये ले फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी कई थानों की फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचे परन्तु हाथ कुछ नही लगा। वहीं पीड़ित राजू वर्मा के तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।