Tuesday, December 17, 2024
Homeकुशीनगर समाचारबतरौली में स्कूल अभी भी बंद,कई थानों की पुलिस कर रही कैंप

बतरौली में स्कूल अभी भी बंद,कई थानों की पुलिस कर रही कैंप

कुशीनगर:कुबेरस्थान थाने के गांव बतरौली बाजार में कई दिन पूर्व प्रतिमा विसर्जन में दौरान बिगड़े माहौल के बाद अभी अमन चैन अभी भी पूरी तरह कायम नहीं हो सका। वहा के आस पास के सभी विद्यालयों में ताला लटका रहा है और बाजार की दुकानें भी बंद रहीं। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस का पहरा है। बाजार बंद होने से कैंप कर रही पुलिस को भी चाय  पानी के लिए परेसान होना पड़ रहा है। गांव में दोनों समुदाय के लोग पुलिस की कार्रवाई के भय से गांव से पलायन कर चुके है, कई घरों में ताला लटक रहा हैं। हालांकि प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है कि दुकानें खुलें, लेकिन सहमे लोग चुप्पी साधे हैं। किंतु गांव में अभी अमन का माहौल कायम नहीं हो सका है। फ़िलहाल वहा विशुनपुरा, हाटा, तुर्कपट्टी, तरया सुजान व कुबेरस्थान व अन्य  के थानाध्यक्ष पुलिस टीम व पीएसी के जवानों के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular