कुशीनगर:हाटा को अब नगरपालिका का दर्जा प्राप्त हो चूका है अब हाटा के विकास में और गति मिलेगी सोमवार को कृषि व चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाटा को नगर पालिका बनाए जाने की घोषणा कर दीपावली पर बड़ा तोहफा दिया है। यह कुशीनगर के लिये बड़ी उपलब्धि है। इससे साफ जाहिर है कि प्रदेश सरकार ने’ जो कहा सो उसे पूरा किया है। उन्होंने बताया की बीते वर्ष हाटा मे आयोजित सभा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेरे अनुरोध पर नगर पंचायत हाटा को नगरपालिका का दर्जा दिलाने की घोषणा की थी। सोमवार को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के साथ यह पूरा हो गया।