कुशीनगर:अब एक बार फिर पडरौना चीनी मिल की नीलामी की तारीख पक्की की गयी है। अब देखा जाये इस बार क्या होता है। क्यों की इसके पूर्व भी कई बार नीलामी की तिथि मुकर्रर करने के बाद भी कोई खरीदार नहीं आया था, गौरतलब है की ये नीलामी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेशनुसार किया जा रहा है इस मामले को लेकर कई लोगो ने म० उच्च न्यायालय का रुख किया था जिसके बाद यह आदेश जारी हुआ था क्यों की मिल पर किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों तथा समितियों का केन कमीशन का भुगतान तकरीबन 45 करोड़ रुपये बकाया है।
दूसरी और व्यापारी तथा अन्य बुद्धजीवी लोग मिल चलवाने को लेकर प्रयासरत है कुछ दिन पूर्व मिल चलवाने को लेकर गाव से शहरों तक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया वही कुशीनगर के सांसद राजेश पाण्डेय ने मिल चलवाने को लेकर जनता में विश्वास पैदा किया था परन्तु ये सब व्यर्थ साबित हो रहे है।अब समय को देखना है चीनी मिल नीलाम होता है या आने वाले विधानसभा चुनाव के लिये चीनी मिल केवल चुनावी मुदा बनकर रह जाता है।