Monday, September 9, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर के दो गाँव यूपी में पहले डिजिटल गाँव घोषित

कुशीनगर के दो गाँव यूपी में पहले डिजिटल गाँव घोषित

कुशीनगर : प्रदेश में पहली बार कुशीनगर के कप्तानगंज ब्लॉक के मगडीहा और बोदरवार गांवों को ऑप्टिकल फाईबर नेटवर्क से जोड़ा गया है.
यूपी में ये दोनों पहले ऐसे गांव हैं जहां इस सेवा की शुरूआत की गई है, बीएसएनएल और बीबीएनएल के संयुक्त प्रयास से जोड़े गये.
जिससे वहा सभी प्रकार के डिजिटल सेवाओं का लाभ इन गांवों को मिलेगा साथ ही अब सरकारी अफसर सीधे ग्राम प्रधानों से कॉन्फ्रेंस कर सकेंगे.
गौरतलब है की इसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा कसया में होना था परन्तु गोरखपुर उनकी सड़क हादसे में घायल हो जिन्हें बाद में गोरखपुर से सीधे दिल्ली AIIMS ले जाया गया तथा उनके स्थान पर कुशीनगर से सांसद राजेश पाण्डेय ने इस योजना की शुरुआत की तथा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मकडीहा तथा बोदरवार के प्रधानो से बात की.

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular